सोंधी ग्राम प्रधान ने मनरेगा श्रमिकों को उपलब्ध कराया रोजगार * सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य हुआ शुरू
सोंधी ग्राम प्रधान ने मनरेगा श्रमिकों को उपलब्ध कराया रोजगार * सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य हुआ शुरू
पुरंदरपुर/लक्ष्मीपुर/मोहनापुर/महराजगंजतहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
वैश्विक महामारी में मनरेगा श्रमिकों को शासन के निर्देश पर गांव सोंधी के प्रधान के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है । जिससे श्रमिकों को आर्थिक तंगी से बचाया जा सके ।
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोंधी में स्थित पंचायत भवन के परिसर में गांव के लोगों के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य गांव प्रधान विनोद चौधरी के द्वारा शुरू करा दिया गया है । निर्माण कार्य में रामजन्म, सोमनाथ,पूरन, दिनेश, अमरजीत,इंद्रजीत,नेबूलाल,जलालूददीन,पुर्नवासी यादव समेत गांव के तमाम मनरेगा श्रमिकों को प्रधान के द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव करते हुए शोसल डिस्टेंस का अनुपालन कराते हुए रोजगार उपलब्ध कराया गया है ।
इस अवसर सचिव सुरेश कुमार व रोजगार सेवक अनुपमा समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।
Post a Comment