नौतनवा एसडीएम व सीओ की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में कनाडियन मटर बरामद
नौतनवा एसडीएम व सीओ की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में कनाडियन मटर बरामद
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट=========================
अड्डा बाजार में बुधवार को एसडीएम व सीओ नौतनवा की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्र में कनाडियन मटर बरामद की गई।
मालूम हो कि नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में एक दुकान में लगभग 130 बोरा कनाडियन मटर होने की सूचना मुखबीर द्वारा उपजिलाधिकारी नौतनवा को दिया गया। जिस पर तत्काल एसडीएम व सीओ नौतनवा द्वारा अड्डा बाजार के उक्त दुकान में छापेमारी की गई। जिसमे मौके पर 130 बोरी कनाडियन मटर बरामद की गई। मकान मालिक से जब इस सन्दर्भ में कागज दिखाने को कहा गया तो कागज नहीं दिखा सका। जिस पर उपजिलाधिकारी नौतनवा द्वारा मटर को गाड़ी पर लाद कर नौतनवा ले जाने और करवाई का निर्देश दिया गया। बताते चले कि भारत नेपाल सीमा बंद होने के बावजूद तस्करी धड़ल्ले से हो रही है और भारी मात्रा में कनाडियन मटर का खेल चल रहा है।
Post a Comment