पी एस एम पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज व प्रवेश शुरू
पी एस एम पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज व प्रवेश शुरू
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट============================
शनिवार को शासन के निर्देशानुसार फरेंदा क्षेत्र के मथुरा नगर आनंद नगर में स्थित परमेश्वर सिंह पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं का आनलाईन नये एवं पुराने छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश तथा एल के जी से कक्षा 8 तक का क्लासेज विद्यालय के लिंक साइड psmpublicschool.in पर विगत 15 अप्रैल नियमित कक्षाएं संचालित है। तथा नये सत्र 2020-21का संचालन किया गया इस इसी क्रम में नये सत्र का आनलाइन क्लासेज व प्रवेश 1 जुलाई से शुरू किया गया।वहीं विद्यालय के प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सलाहकार आर बी यादव ने बताया कि सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन विद्यालय के सभी कर्मचारी पालन कर रहे हैं। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या चन्दा श्रीवास्तव ने बताया कि आनलाईन प्रवेश की व्यवस्था कि गयी है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राएं यथाशीघ्र आनलाईन व्यवस्था के अंतर्गत प्रवेश आनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। वहीं विद्यालय में आनलाईन के द्वारा प्रशिक्षण दे रहे। उपेन्द्र गिरी रामचंद्र शर्मा सुमन वर्मा दुर्गावती मौर्या वंशी कुमार, जितेन्द्र कुमार शर्मा आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है ।
Post a Comment