बिहार के गांव में खुलेआम दबंगई, अराजक तत्वों ने की फायरिंग
सन्नी कानू के घर पर खाट लगाए दबंग |
जान बचाने के लिए मारा मारा फिर रहा पीड़ित
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।जगदीश-भोजपुर-बिहार
अराजकता की सभी हदों को पार कर चुका बिहार राज्य में आजकल कानू जाति को खुलेआम बनाया जा रहा शिकार, दबंगई कर गोली चलाया जा रहा है, बंदूक की नोक से सिर फोड़ रहे है, जबरन जमीनों पर कब्जा जमा रहे है जाति सूचक शब्दो से भद्दी भद्दी गालियां देते है, इस तरह का ताजा घटना देखने को मिला बिहार के सन्नी कानू के साथ जो ग्राम- सियरूआ, थाना जगदीशपुर, भोजपुर जिला का निवासी है।
पीड़ित सन्नी कानू का फाइल फोटो |
मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 30-06-2020 को सन्नी कानू शौच के लिए गया हुआ था, जहां रास्ते में घात लगाकर बैठे गुंडे प्रवृत्ति के हथियार लैश पड़ोसी ने सन्नी को देखते ही जाति सूचक शब्दो के साथ गाली देना शुरू कर दिया गाली व अपशब्दों का बिरोध करने पर दबंगो ने सन्नी को झुंड में पीटने लगे, यह देखकर जब सन्नी का बड़ा भाई रामजी कानू बीचबचाव के लिए पहुचा तो दबंगो ने बन्दूक की नोख से मारकर रामजी का सर फोड़ दिया। किसी तरह रामजी व सन्नी जान बचाकर वहां से भागे तो दबंगो ने साथ लाये असलहों से दोनों पर 5-6 राउंड फायरिंग किया, जिसमे वह बाल बाल बच गए। यही नही रुके यह अपराधी बल्कि सन्नी कानू ने आगे बताया कि उसके घर के बाहर पांच लड़के घाट लगा रातभर उसके परिजनों पर नजर गड़ाए हुवे है, सन्नी कानू ने बताया कि अगर मदद नही मिली तो वह या तो मारा जाएगा या फिर पलायन को बिवश होंगे
घटना कहा हुई.....ग्राम- सियरूआ, थाना जगदीशपुर, जिला भोजपुर, बिहार
मामला भूमि विवाद से बताया जा रहा है, प्रथम 24 न्यूज़ से बात चीत में सन्नी कानू ने बताया कि आज फिर दबंगो ने उन पर दो बार बंदूक से फायरिंग कर हमला किया है। सन्नी कानू ने बताया कि उसके परिवार वाले अपने ही घर में अभी तक नजरबन्द है। सन्नी कानू ने यह बताया कि उसके परिवार के लोग 4 दिन से खाने को भी मोहताज है।
👉 सफेदपोशों के सामने नमस्तक हुई सुरक्षा तंत्र
मिले खबरों के मुताबिक गांव के मुखिया उमेश पासवान उक्त अपराधियों का विरोध किए तो उनसे भी करीब डेढ़ दर्जन लोग गोलबन्द होकर उलझ गए। सन्नी कानू ने बताया कि घटना की जानकारी व सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया मगर मौके पर पुलिस नही आई, इसके उलट वहां के लोकल विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री के दवाब के कारण पुलिस ने पीड़ित परिवार के साथ मुखिया पर भी धारा 307 लगाकर फंसाने का कार्य कर रही है।
उक्त घटना की जानकारी जैसे ही अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा (युवा) के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया को हुआ तो रात में ही पीड़ित से सम्पर्क कर जानकारी लिया व सजातीय पदाधिकारियो को भी अवगत कराया, बिहार के सम्मानित सजातीय भाई सुबह में पीड़ित पक्ष से मुलाकात करेंगे।
खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष का Fir नहीं लिखा गया है।
Post a Comment