रासायनिक यूरिया खाद से लदा ट्रक पलटा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रासायनिक यूरिया खाद से लदा ट्रक पलटा

 

बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट

=======================
शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत गांव दुबौलिया के समीप लेहड़ा रोड पर उर्वरक से भरा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में वाहन पर सवार चीनक उम्र 42 वर्ष,गणेश उम्र 60 वर्ष,श्यामसुंदर उम्र 35 वर्ष,नरेश उम्र 55 वर्ष,सुरेश उम्र करीब 25 वर्ष घायल हो गए।

सभी घायलों का इलाज नजदीक के भिन्न भिन्न अस्पताल में चल रहा है। जिनमे से चीनक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि घटना संज्ञान में है। मौके पर पहुंच पुलिस यथोचित कर्यवाई में लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.