दिल्ली से आए मां सहित और दो बच्चों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटव, हुआ सील लेहड़ा स्टेशन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दिल्ली से आए मां सहित और दो बच्चों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटव, हुआ सील लेहड़ा स्टेशन


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
============================
बृजमनगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा बरगाहपुर के लेहरा स्टेशन कस्बा के रहने वाला व्यक्ति  दिल्ली से आया परिवार मां सहित दो बच्चों की रिपोर्ट बुधवार की रात्रि को कोरोना पॉजिटिव आने से परिवार समेत क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार लेहरा स्टेशन कस्बा में बीते  28 जून को दिल्ली पति पत्नी और दो बच्चों के साथ आया और जांच का सैम्पल दिल्ली में ही दिया था। जिसकी रिपोर्ट 1 जुलाई की रात्रि मोनी पत्नी कृष्ण मोहन उम्र38वर्षऔर दो बच्चों अनुराधा एवं अंस पिता कृष्ण मोहन की पॉजिटिव आई। वही पति की रिपोर्ट निगेटिव आई।
जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मां, और दो बच्चों को अपने साथ ले गयी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दुबे, ने पहुंचकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनरायन यादव,गांव से निकलने वाले मार्ग को बंद कर सील करवा दिया गया थाऔर लोगों से अपील की आप बिना किसी कारण बस घर के बाहर न जाय।लोगों से दूरी बनाए रखें।अफवाह न फैलाए लोगों से घृणा न करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.