नौवीं बार एलआई सी की एमडीआर टी की अहर्ता भारतेन्दु ने किया पूर्ण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौवीं बार एलआई सी की एमडीआर टी की अहर्ता भारतेन्दु ने किया पूर्ण


 शाखा प्रबंधक व डी ओ ने घर पहुंच कर गुलदस्ता देकर किया सम्मानित

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
 वर्ष 2021के लिए एमडीआरटी की अहर्ता पूर्ण करने पर फरेंदा कस्बा निवासी भारतेन्दु मिश्र कोड नं 0113528 बी को उनके इस उपलब्धि पर उनके घर शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय आनंद नगर आशुतोष कुमार पाठक व के के सिंह विकास अधिकारी ने भारतेन्दु मिश्र के इस उपलब्धि पर उनके घर जाकर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एल आई सी के अन्य अधिकारियों ने उनके इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.