यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने दिए सख्त निर्देश * हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने दिए सख्त निर्देश * हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
कानपुर/ दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमले और 8 जवानों की शहादत की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश मिलने के बाद फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश देने में पुलिस जुट गई है। वहीं, सीएम योगी ने कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्‍होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
इस घटना पर डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा कि हत्या के प्रयास के मामले में दबिश देने गई टीम पर घात लगाकर फायरिंग की गई। एक सीओ, 1 एसओ, 1 चौकी इंचार्ज, 5 सिपाही शहीद हुए हैं।

इसके एलावा 4 सिपाही घायल हुए  हैं।जिनमें एक गंभीर है। घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी लगाया गया है। कानपुर देहात में एनकाउंटर के बाद जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। पूरे गांव में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.