हरमैन हास्पिटल का अल्ट्रासाउण्ड सेंटर सील
अवैध रूप से संचालित हास्पिटल व अल्ट्रासाउंड संचालकों में मची खलबली
जितेन्द्र निषाद
जिला प्रभारी महराजगंजमहराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा नहर चौराहे पर स्थित हरमैन हास्पिटल में लगा अल्ट्रासाउण्ड सेंटर को शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा प्रभारी डां बी बी सिंह,डां अधिदेव कश्यप व धर्मेंद्र सिंह (बी, सी, पी एम) पुलिस बल के साथ मिलकर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को पनियरा कस्बे में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारा। इस छापेमारी की सूचना से पनियरा क्षेत्र में संचालित हास्पिटल व अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र में हड़कंप मच गया।
डाक्टर बी बी सिंह ने बताया कि हरमैन हास्पीटल में लगा अल्ट्रासाउण्ड अवैध था जो बिना रेडियोलॉजिस्ट के काफी दिनों से संचालित था और रिपोर्ट भी ग़लत दिया जाता था अभी कुछ दिन पूर्व एक महिला का अल्ट्रासाउण्ड इसी हास्पिटल में हुआ था जिसका रिपोर्ट महिला को गलत बताया गया था जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महराजगंज से की गयी थी जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आई ए अंसारी को निर्देशित किया गया कि मामले का जांच कर सम्बंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाय।
शुक्रवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज डॉ आई ए अंसारी के निर्देश पर उक्त हास्पिटल में संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेंटर को सीज कर दिया गया।और मामले को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आई ए अंसारी को अवगत करा दिया गया।
Post a Comment