रानीपुर गांव में कॉरोना ने दिया दस्तक, 109 एंटीजन जांच में 1 संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति पॉजिटिव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रानीपुर गांव में कॉरोना ने दिया दस्तक, 109 एंटीजन जांच में 1 संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति पॉजिटिव


*प्रतिनिधि श्याम चौहान पनियरा महाराजगंज की रिपोर्ट*

पनियरा महाराजगंज। शुक्रवार को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में ग्राम सभा रानीपुर , भंवराबारी, मंसूरगंज और मोहनाग के 109 लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट पनियरा स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया। जिसमें एक व्यक्ति का कोरॉना एंटीजन पॉजिटिव पाया गया।
दिलीप पुत्र नंदलाल ग्राम सभा रानीपुर टोला मनोहरचक का   एंटीजन पॉजिटिव पाया गया।
स्वास्थ्य केंद्र पनियरा के डॉक्टर कश्यप जी ने बताया कि दिलीप पुत्र नंदलाल का एंटीजन किट पॉजिटिव आया है पूछताछ में संक्रमित व्यक्ति ने बताया की मेरे संपर्क में 16 लोग आए हैं। जो 16 लोग कांटेक्ट में है उन लोगों का जांच किया जाएगा एवं जो भी संदिग्ध लोग मिलेंगे उनका इलाज करवाया जाएगा फिलहाल दिलीप को घर में एकांत कमरे में होम क्वॉरेंटाइन रहते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती प्रकृति नायक ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के घर के आसपास वेरीकेटिंग करवाते हुए कल पूरे ग्राम सभा को सैनिटाइज करवाया जाएगा।
एंटीजन जांच टीम में पनियरा स्वास्थ्य केंद्र के करोना योद्धा डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, राकेश कुमार, नवीन जायसवाल फार्मासिस्ट, केके सिंह एल टी,राजीव सक्सेना सुपरवाइजर, दिलीप वार्ड बॉय, राम नयन स्वास्थ्य कार्यकर्ता, भूतपूर्व ग्राम प्रधान अर्जुन निषाद एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

जनमानस को प्रथम 24 न्यूज़ टीम से संदेश कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं सेनीटाइजर का प्रयोग करें यदि किसी को भी लक्षण  दिखे तो उसे छिपाएं  नहीं बल्कि त्वरित अपने को क्वॉरेंटाइन करते हुए स्वास्थ्य विभाग को जानकारी अवश्य दें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.