मऊ में आज मिले 12 कोरोना पॉजिटिव
मऊ में आज मिले 12 कोरोना पॉजिटिव
जिला प्रभारी राजीव शर्मामऊ जनपद में आज गुरुवार को दर्जन भर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमें से राजरामपुरा से 3, कतुआपुरा से 1, ब्रह्मस्थान मुहल्ले से 1, प्यारेपुरा मुहल्ला 1, बकवल से 4, लहुआसाथ फतहपुर मण्डाव से 1 व जयसिंहपुर से 1 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
हालांकि 3 एक्टिव पॉजिटिव लोग एल-1 हॉस्पिटल से इलाज के दौरान पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।
*आज का कोरोना मीटर*
टोटल सैम्पल- 8740
प्राप्त रिपोर्ट- 6950
आज पॉजिटिव- 12
टोटल पॉजिटिव- 195
टोटल निगेटिव- 6765
मृत्यु- 3
एक्टिव पॉजिटिव -95
स्वस्थ- 97
Post a Comment