लेहडा़ खास में ग्रामीणों ने बंदर के मृत्यु पर अंतिम संस्कार कर किया ब्रम्हभोज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लेहडा़ खास में ग्रामीणों ने बंदर के मृत्यु पर अंतिम संस्कार कर किया ब्रम्हभोज


लेहडा़ खास में ग्रामीणों ने बंदर के मृत्यु पर अंतिम संस्कार कर किया ब्रम्हभोज


फरेन्दा प्रतिनिधि शेषनाथ यादव की रिपोर्ट।

फरेन्दा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा लेहडा़ खास में मानवता का मिसाल पेश करते लेहड़ा के ग्रामवासी मामला कुछ ऐसा है कि कुछ दिन पूर्व एक बंदर का समय जी के मंदिर पर आकस्मिक मृत्यु हो जाने के बाद ग्रामीणों की मदद से उस बंदर का अंतिम संस्कार किया गया एवं ग्रामीणों के सहयोग से चंदा इकट्ठा कर समय जी के मंदिर पर ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये इसमें विशेष तौर पर सहयोग रहा ग्राम प्रधान जितेन्दर यादव का उन्होने बताया कि गांव के ही लोगों से सूचना मिली। राहुल मौर्या के द्वारा  मृतक बन्दर को पेड से उतारकर अंतिम संस्कार किया गया, अखिलेश यादव, मुकेश ,सुरेन्दर यादव, अमरसिंह एवं आदि ग्रामीणों ने जमकर तारिफ किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.