फरेंदा क्षेत्र में तीन करोना पाज़िटिव मिलने से मचा हड़कंप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेंदा क्षेत्र में तीन करोना पाज़िटिव मिलने से मचा हड़कंप


 एसडीएम सीओ ने कराया गांव को शील

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
  फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा तिलक पुरवां निवासी नसरुद्दीन पुत्र अजमत जो बैंगलोर से 26 जून 2020 को आया था जिसका सैंपल 28 जून 2020 में सैंपल भेजा      गया था जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, दूसरा ग्राम सभा लेहड़ा मंदिर रोड गनेशपुर तथा तीसरा धानी में मिला कर कुल तीन करोना पाज़िटिव मिलने पर तीनों गांवों को उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र , इंस्पेक्टर प्रहलाद प्रसाद पाण्डेय व राजस्वकर्मी समेत अन्य पुलिसकर्मी के साथ पहुंच कर गांवों को शील करा दिया और उपजिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों तथा ग्राम प्रधानों को हिदायत देते हुए कहा कि गांव में सभी लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। जिससे कोविंड 19 वैश्विक महमारी करोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से लड़ा जा सके ‌।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.