ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों पर भारी पड़ रहे ओवरलोड वाहन
ओवरलोड वाहनों से दर्जनों सड़कें उखड़ी, राहगीर हो रहे परेशान
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खानकी रिपोर्ट=============================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों पर प्रतिबंध के बावजूद रात 9 बजे बाद से भारी वाहनों का आवागमन होने से कई प्रमुख सड़कें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने लगी हैं । इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर समरधीरा, मोहनापुर, ताल्ही, अमहवा, फुरस्तपुर, लक्ष्मीपुर, एकमा, कवलदह उर्फ सैल्दह, आदि की सड़कों पर ओवर लोड वाहन दौड़ रहे हैं। रानीपुर से समरधीरा मार्ग पर दिन हो या रात ओवरलोड ट्रक गुजर रहे हैं। इससे शासन को राजस्व की भी हानि हो रही है। रानीपुर समरधीरा मार्ग पर आए दिन जाम लगता है। लगभग दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रानीपुर से समरधीरा व मोहनापुर से समरधीरा मार्ग बना था। जो भारी वाहनों की आवाजाही के कारण जगह-जगह सड़क उखड़ गई। और गड्ढे में तब्दील हो गई है। बताते चले कि रानीपुर में स्थित बाला जी फ्रूट कंपनी पर ट्रक सड़क पर ही लगा देतें है। जिससे आवागमन बाधित हो जाती है। और दुर्घटना की आशंका बन रही है।
Post a Comment