बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनाबन्दी बनगढिया मार्ग पर कार व बाइक की जबरदस्त टक्कर
चार लोग हुए घायल, भेजे गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी
फुलमनहा, बृजमनगंज /महराजगंज बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट=============================
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के सोनाबन्दी बंगढिया मार्ग पर हरसहायपुर के पास रविवार करीब 4 बजे एक कार एवं बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक की परखच्चे उड़ गया।
इस घटना में बाइक सवार दिलीप उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा,एक महिला निवासी महेशपुर मेहनिया एवं चानकी घाट केवलापुर निवासी एक व्यक्ति सहित कार चालक जो गोरखपुर का बताया जा रहा है जिसमे कुल चार लोग घायल हो गए। सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
Post a Comment