बृजमनगंज क्षेत्र के पंडितपुर से इनायतनगर जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील
📡 लोगों का मार्ग पर चलना हुआ दुश्वार
बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=============================बृजमनगंज क्षेत्र के पण्डितपुर से इनायतनगर जाने वाली सड़क में गड्ढे होने से आते-जाते स राहगीरो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके प्रति जिम्मेदार मौन है। ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्ग का बुरा हाल है। बिहारीपुर ,सूर्यमानपुर, एवम पण्डितपुर,गांव के मुख्य मार्ग में हुए गड्ढों में जलजमाव होने से लोगो मे रोष व्याप्त है।बताते चले कि मुख्य सड़क में हुये जलजमाव की वजह से भी रास्ता चलना दुर्भर हो गया है ।
इस मार्ग से हल्की बारिश भी होने पर सड़क में हुए गड्ढो में पानी एकत्रित हो जाने के कारण कई तरह तरह की बीमारिया होने का खतरा भी मंडरा रहा है। सबसे ज्यादा कठिनाई बिहारीपुर, सूर्यमानपुर, श्रीरापुर, एवम पण्डित पुर गांव में है। लेकिन जिम्मेदार मौन बने बैठे हुए हैं। बारिश में तो गड्ढों में पानी भर जाने रोड तलाबल में तब्दील नजर आता है जबकि इसी रोड से होकर कई गांव के लोग गुजरते हैं । गांव के लोगो ने आक्रोश जताते हुए शासन प्रशासन से मांग की है कि सड़क का मरम्मत कराया जाए ताकि इस कठिनाई भरे रास्ते से निजात मिल सके।
Post a Comment