एसडीएम व सीओ ने कोरोना पॉजिटिव गाँव पहुंचे गांव किया सील
जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में एक कोरोना पाजिटिव मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह मरीज मुंबई से अपने घर सोनबरसा कुछ दिन पहले आयी थी।और तबियत खराब हुई तो अपने गाँव में रह कर दवा इलाज करा रहे थे पनियरा क्षेत्र के सोनबरसा गांव में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम सदर आरबी सिंह व सीओ सदर देवेन्द्र कुमार सोनबरबा गांव में पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर गांव को सील कर दिया।उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि गांव में आए बाहर प्रवासी मजदूरों पर विशेष निगरानी करें।अगर कोई शख्स संदिग्ध व्यक्ति गांव मिले तो तत्काल पुलिसकर्मियों को सूचना दे।गांव में दो पुलिस बैरियर बनाए गए हैं।जहां पर एक एक बैरियर पर तीन तीन पुलिसकर्मियों को तैनाती की गई है।गांव को सुरक्षा के दृष्टि से दो उपनिरीक्षकों की तैनाती की गई है।इस दौरान थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला, ग्राम प्रधान रामप्रसाद, श्रवण कुमार, राममिलन सिंह, राकेश सिंह, साधू प्रताप सिंह, गुडडू सिंह,कास्टेबल,अमित कुमार गुप्ता समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद थे।
Post a Comment