विदेशी राष्ट्र का एक युवक लक्ष्मीपुर के वनग्राम अचलगढ में कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर बनवा लिया आधार कार्ड - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विदेशी राष्ट्र का एक युवक लक्ष्मीपुर के वनग्राम अचलगढ में कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर बनवा लिया आधार कार्ड


📡 पुरंदरपुर पुलिस ने कूटरचित का केस दर्ज कर तलाश रही विदेशी  आरोपी को

 पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर /महराजगंज
तहसील  ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
महराजगंज जनपद में दूसरे देश से आये एक युवक ने भारतीय व्यक्ति को अपना पिता बनाकर भारत का नागरिक होने का दावा कर रहा है। मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अचलगढ़ नर्सरी के निवासी गोरख पुत्र रामसूरत को अपना जन्मदाता बताकर नेपाली युवक अनिल पुत्र सुधुर नेपाल राष्ट का एक गाँव पिपरहवा का रहने वाला कूटरचित तरीके से भारतीय आधार कार्ड बनवा लिया। जिसका आधार कार्ड संख्या 772077813616 व निर्वाचन कार्ड संख्या Xe15995048 है। यहां तक कि पूर्वांचल ग्रामीण बैक लक्ष्मीपुर में नेपाली युवक अनिल का खाता संख्या 75105375271 में खाता भी खुला हुआ है। नेपाली युवक अनिल ने एक मोटरसाइकिल भी निकलवा रखी है। गोरख जयपुर (राजस्थान) में मेहनत मजदूरी करता है। और बीच-बीच गोरख अपने गाँव अचलगढ़ नर्सरी आता रहता था। जब गोरख को यह पता चला कि नेपाल राष्ट का रहने वाले युवक मुझे पिता बनाकर कूटरचित तरीके से आधार कार्ड बनवा लिया है। तो अपनी पत्नी उर्मिला से पूछा कि यह जिसका कागज बनवाई हो और मेरा वलदियत क्यों लगाया जा रहा है तो पत्नी उर्मिला ने कड़े शब्दों में मुझे मारने पीटने की धमकी देने लगी। गोरख ने हालात को देखते हुए पुरंदरपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया। मामले को देखते हुए पुरंदरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी नेपाली युवक अनिल को ढूंढ रही है।
इस सम्बंध में पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद का कहना है कि गोरख के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाँच की जा  रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.