बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान


बृजमनगंज/महराजगंज
 बृजमनगंज थाना  क्षेत्र में इन दिनों बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रतिदिन अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि इसी क्रम में गुरुवार को सोनाबन्दी
 चौराहै पर बिना मास्क लगाए घूम रहे 44 लोगों से 4400 रुपये का सम्मन शुल्क जमा कराया गया। इसके साथ दो  2 पहिया वाहन का 3000 रुपये का इ० चालान  किया गया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि घर बाहर निकले पर मास्क,दुपट्टा,गमछा से मुँह,नाक ढक कर ही निकले शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस दौरान एसआई परवीन कुमार सिंह, एसआई सुधाकर मिश्र,एसआई इन्द्रजीत यदाव, कांस्टेबल निर्भय कुमार,कांस्टेबल अनूप कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.