3 कोरोना मरीज और हुए स्वस्थ तथा एक मिला पॉजिटिव--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से 3 कोरोना मरीज और उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं । डिस्चार्ज हुए लोगों में एक व्यक्ति ठाकुरनगर कैंपियरगंज का, एक व्यक्ति हरख पुरवा सिसवा का तथा एक व्यक्ति राजपुर लक्ष्मीपुर का निवासी है। वही एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जो नेपाल का निवासी है । आज जांच हेतु 103 नमूने भेजे गए हैं।
Post a Comment