नोडल अधिकारी ने किया घुघुली क्षेत्र का भ्रमण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नोडल अधिकारी ने किया घुघुली क्षेत्र का भ्रमण


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

==============================
महराजगंज, 8 जून/ स्टेट नोडल ऑफीसर कोविड-19/विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने  आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड घुघली क्षेत्र का भ्रमण कर ग्राम रामपुर तिवारी, अमोड़ा पोखर भिंडा तथा भरवलिया ग्रामों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम निगरानी समितियों से वार्ता कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा ग्रामों में आए हुए प्रवासी कामगारों की निगरानी के विषय में भी जानकारी प्राप्त की ।ग्राम में खाद्यान्न वितरण, मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों का भी जायजा लिया । इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने कोविड केयर हॉस्पिटल राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना का भी निरीक्षण किया, जहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.