लेहड़ा मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों ने किया दर्शन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लेहड़ा मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों ने किया दर्शन


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

==============================
महराजगंज जनपद के  आनंदनगर आदि वन लेहड़ा मंदिर वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत बंद किया गया था।
आज सरकार के निर्देशानुसार कपाट खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते भक्तों ने लेहड़ा मां का दर्शन किया।दर्शनार्थियों के देखरेख के लिए स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर पूर्व की तरह इस बार भी भक्तों के देखरेख के लिए स्टाल लगाकर सुचारू रूप से थर्मल स्कैनिंग करते हुए भक्तों का दर्शन कराया।
स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत सरकार के निर्देशानुसार मंदिर का कपाट बंद किया गया था। तब तक स्टार हॉस्पिटल आनंदनगर भी अपना स्टॉल बंद कर दिया था। अब सरकार के निर्देशानुसार मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों की सेवा में तत्पर स्टार हॉस्पिटल के लोग अपने कार्य में जुट गए हैं और भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था के साथ दवा भी निशुल्क दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.