कोल्हूई थाना क्षेत्र में पट्टीदारी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोल्हूई थाना क्षेत्र में पट्टीदारी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला


🔔  एक हमलावर को ग्रामीणों ने पकड़ा
बहदुरीबाजार, महराजगंज ।

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

==============================
कोल्हूई थाना क्षेत्र के जिगिनिहा में पट्टीदारी के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला कर युवक को किये बुरी तरह से घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले के लोटन पोखरभिंडा के अशोक पुत्र रामनयन चौरसिया रविवार को घर से लोटन बाजार करने निकला था । लोटन में पहले से घात लगाये बैठे तीन हमलावर अशोक को बाइक से पीछा करने लगे जान बचाने के लिए अशोक कोल्हुई के तरफ भागा अभी कोल्हुई थाना क्षेत्र के जिगिनिहा बैरियर के पास  पहुँचा ही था  कि तभी हमलावर पकड़ लिए और हाथ में लिए
हँसिया से जानलेवा हमला कर दिए बुरी तरह से घायल होकर अशोक रोड पर गिर गया मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ लिए और दो हमलावर भागने में सफल रहे। सूचना पाकर मौके पर कोल्हुई उप निरीक्षक धनजंय सिंह मय फ़ोर्स के साथ पहुँचे घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लिया। फरार हमलावरों का तलाश कर रही है पुलिस। सूत्रों से मिली  जानकारी के मुताबिक पुरानी पट्टीदारी रंजिश में विवाद बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.