कोरोना पॉजिटिव संक्रमित प्रवासी समेत पड़ोसी का घर हॉटस्पॉट सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना पॉजिटिव संक्रमित प्रवासी समेत पड़ोसी का घर हॉटस्पॉट सील



📕 15 दिन के बच्चे समेत 18 लोगों को जांच के लिए भेजे गए महराजगंज सदर

पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर/महराजगंज 
तहसील  ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरंदरपुर चौराहा पर एक प्रवासी श्रमिक युवक में कोरोना पॉजिटिव का रिर्पोट मिलने के बाद अगल बगल के घर को हॉटस्पॉट सील कर दिया गया है। एक पंद्रह दिन के बच्चे समेत अठारह लोगों को जांच के लिए महराजगंज  अस्पताल में भेजा गया है।
गांव पुरंदरपुर में सोमवार को दिन एक प्रवासी श्रमिक युवक का कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट पॉजिटिव मिलने के बाद अगल बगल के लोगों को पुलिस ने होम कोरेंटाइन करा दिया था।


मंगलवार को दिन में उपजिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह व सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने पुरंदरपुर पहुँच कर अगल बगल के घरों को हॉटस्पॉट सील कर दिया है।कोरोना पॉजिटिव मिले प्रवासी श्रमिक के परिवार व पट्टीदार से एक 15 दिन के बच्चे समेत अठारह लोगों को कोरोना के संक्रमण के जांच के लिए सदर अस्पताल महराजगंज भेजा गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अलीमुद्दीन न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरन्दरपुर प्रभारी डाक्टर जिशान, फार्मासिस्ट विनय पांडेय, लेखपाल, थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद, एसआई रोहित कुमार सिंह ,कांटेबल अभिषेक यादव, विकास यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.