रोवर– रेंजर ने हिप्पो ए आई टूल द्वारा बच्चों को हैंड वॉश सिखाया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रोवर– रेंजर ने हिप्पो ए आई टूल द्वारा बच्चों को हैंड वॉश सिखाया


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही: राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा हिप्पो टूल गतिविधि में सिरोही जिले के स्थानीय संघ पिंडवाडा के रोवर रेंजर ने किया प्रदर्शन।

महाराणा प्रताप ओपन रोवर क्रू पिण्डवाडा के रोवर मोहित और महादेवी वर्मा ओपन रेंजर टीम पिंडवाड़ा की रेंजर दृष्टि पाण्डेय ने PM shree govt. स्कूल सिरोही की गाइड और जनजाति छात्रावास पिंडवाड़ा के स्काउट्स को एकत्रित किया और बच्चों को हाथ धोने के सभी चरण व हिप्पो ए आई टूल द्वारा हैंड वॉश की खेल गतिविधि, रंगभरो गतिविधि का आयोजन करवाया गया।

भारत स्काउट गाइड्स के तत्वाधान में बच्चों में हाथ धोने की अच्छी आदतों के विकास के लिए हैंड वॉश गतिविधि का अपने मोहल्ले में आयोजन किया और स्वस्थ रहने कि सलाह दी ओर अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने की सलाह दी, तथा गतिविधि का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में स्वच्छ व स्वस्थ आदतों के निर्माण के लिए आनंदमई गतिविधियों के माध्यम से सही रूप से हाथ धोने का अभ्यास करवाया गया। इस कार्यक्रम में 10 गाइड  और 35 स्काउट्स ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.