सोनौली: नगर के प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर का वार्षिकोत्सव की तैयारी जोरों से शुरू
◇ 9 दिन तक चलेगा महोत्सव, ◇ 23 जनवरी से श्रीराम जानकी मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस: ◇ हवन,पूजा अर्चना के साथ शुरू
सोनौली महराजगंज।
भारत-नेपाल के सोनौली कस्बे में स्थित अति प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने का कार्य शुरू हो गया है। वृहस्पतिवार से श्री राम जानकी मंदिर में भागवत कथा हवन पूजन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा है।
श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जानकी मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। महंत जी ने बताया कि, वृहस्पतिवार से हवन प्रारंभ हो जाएगा। पूजा अर्चना स्थल सहित यज्ञ शाला का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि, अखंड भंडारा प्रतिदिन चलेगा और 31 जनवरी को महा भंडारा का आयोजन किया गया है। भागवत कथा शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा और रात्रि में प्रभु की इच्छा तक चलेगा।
भागवत कथा कथा व्यास श्री महंत रामदास जी महाराज मनोकामना सिद्ध श्रीरामजानकी श्री हनुमान मंदिर गोरखनाथ थाना गोरखपुर द्वारा किया जायेगा।
Post a Comment