विधा विस्तार एवं माँ गायत्री मूर्ति स्थापना को लेकर सेवक दल ने नौतनवा सोनौली में किया भ्रमण
असलम खान/विनोद पटवा
सोनौली/नौतनवा महराजगंज।
गायत्री चेतना केंद्र नौतनवा कमेटी के नेतृत्व में नगर दर नगर जनसंपर्क एवं जन सहयोग से नगर में स्थित माँ गायत्री के मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राणप्रतिष्ठा को लेकर लोगो से सम्पर्क करते हुवे कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया।
गायत्री मंदिर से जुड़े निर्मल शर्मा ने बताया कि, 23 जनवरी को विशाल गुरुग्रंथ मंगल कलश यात्रा 8 बजे सुबह से निकाली जाएगी, वही इस दौरान युग संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा शाम 6 बजे से होगा। 24 जनवरी को मंदिर परिसर में यज्ञ एवं संस्कार सुबह 8 बजे से होना है, जबकि 25 जनवरी को यज्ञ के साथ प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाएगा, जबकि 26 जनवरी को महायज्ञ की पूर्णाहुति होना है।
इस दौरान उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उमाकान्त मद्धेशिया, जिला संरक्षक पंकज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजा वर्मा, सोनौली नगर अध्यक्ष अजय उर्फ बबलू सिंह एवं नितिन मद्धेशिया, प्रीतम व सुनील श्रीवास्तव आदि रहे।
Post a Comment