बैंकों में नहीं हो पा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बैंकों में नहीं हो पा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन


 दो हॉटस्पॉट गाँव के बीच स्थित पूर्वांचल बैक पुरंदरपुर का दृश्य 

पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट 

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के प्रशासनिक शर्तों पर लॉकडाउन खुलते ही लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत पैसे की पड़ी और पैसा निकालने के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे बैंक प्रशासन सकते में आ गया और वह सोशल डिस्टेंस का पालन अपने ग्राहकों से नहीं करवा पा रहा। बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
मामला थाना क्षेत्र के रानीपुर चौराहें पर स्थित पूर्वांचल ग्रामीण बैक का है।
बताते चलें कि महराजगंज जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। और जनता के बीच लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लगातार पुरंदरपुर कोतवाल शाह मुहम्मद अपने हमराहियों के साथ दिन-रात भ्रामण कर सलाह दे रहे हैं। वहीं महराजगंज जनपद से लेकर ग्रामीण क्षेत्र कस्बा रानीपुर में बैंकों के बाहर भीड़ लगनी आम बात हो गई है। पूर्वांचल बैंक शाखा पुरंदरपुर के बाहर इस तरह का नजारा देखा गया।
इस सम्बंध में बैक प्रबंधक का कहना है कि उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जाता है।  लोगों को जानकारी देने के साथ ही साथ खुद की भी सुरक्षा का खयाल रखा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.