विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज भगतपुर फुलमनहा के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा की
विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज भगतपुर फुलमनहा के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा की
फुलमनहा से कन्हैया यादव की रिपोर्ट============================
विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के अन्तर्गत लार्ड कृष्णा इण्टरमीडिएट कालेज भगतपुर फुलमनहा के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने कालेज के प्रथम वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर बच्चों को पुरष्कृत करने की घोषणा की।
कालेज के प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के प्रथम वर्ष की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में सुहेल अहमद 81.5% ,अमित साहनी 76% ,फरहान खान 74.5%,निशा चौरसिया73.8%,ममता चौहान69.6%,राम करन 68.8%,रुबीना खातून 68.5%,निशा चौरसिया 66.7% अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय व प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय ने शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर स्कूल के शिक्षकों को बधाई देते हुये सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं कार्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार व पिन्टू चौरसिया ने सभी बच्चों को बधाई दिए ।
Post a Comment