सऊदी सरकार का हज मामले पर फैसला काबिले तारीफ – मौलाना मोहम्मद अखलद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सऊदी सरकार का हज मामले पर फैसला काबिले तारीफ – मौलाना मोहम्मद अखलद


सऊदी सरकार का हज मामले पर फैसला काबिले तारीफ – मौलाना  मोहम्मद अखलद

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
=============================
वैश्विक महामारी कोरोना जैसी त्रासदी से आज भारत ही नहीं वरन पूरा विश्व डरा सहमा हुआ है। जिसके फलस्वरूप विभिन्न देशों की सरकाऱ द्वारा बीमारी से बचाव हेतु आम जनमानस के लिए गाइड लाइन भी जारी की गई है। ऐसे में जबकि मुसलमानों का अहम् फरीजा हज – इस्लाम की पांच बुनियादी तत्वों में एक- की पवित्र तीर्थ यात्रा शुरू होने वाली है। सऊदी सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में अपना अहम् फैसला लिया है कि इस बार सिर्फ स्थानीय लोग ही हज कर सकेंगे। बाहरी मुल्कों के लिए हज पर इस बार सऊदी हुकूमत द्वारा पाबन्दी लगा दी गई है। जो कि मानवता और महामारी से निजात के लिए और संक्रमण को रोकने के इस फैसले का हम तहे दिल से स्वागत करते है।
उक्त बाते मदरसा साद बिन अबी वक्कास के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद अखलद ने एक बैठक के दौरान कही और तमाम आवाम से कोरोना जैसी महामारी में बचाव और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की भी अपील की। एक हदीस का जिक्र करते हुए मौलाना ने कहा कि प्यारे आका हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने पहले ही लोगों को आगाह किया है कि अगर कहीं महामारी या वबा फैली हो तो उस जगह ना जाओ और ना ही लोगों से ज्यादा मिलो जुलो।
सामाजिक दूरी का यह मूल मन्त्र इस्लाम ने बहुत पहले ही बता दिया था। अत: हमें इस महामारी से बचने के लिए सरकार के आदेश का शत प्रतिशत पालन करना चाहिए। हम और तमाम अहले ईमान सऊदी सरकार के उक्त फैसले का स्वागत करते है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.