बृजमनगंज क्षेत्र के बरगाहपुर इण्टर कॉलेज के बच्चों ने किया नाम रोशन
बृजमनगंज क्षेत्र के बरगाहपुर इण्टर कॉलेज के बच्चों ने किया नाम रोशन
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट===============================
पण्डित जवाहर लाल नेहरु इन्टर कालेज बरगाहपुर की हाईस्कूल का छात्र सौरभ अग्रहरी 89.66% प्रतिशत अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया वही शकीना 89.5 प्रतिशत, आदित्य 87 प्रतिशत ,रामदीन 87 प्रतिशत,सृष्टि 86 प्रतिशत, संतोष 86 प्रतिशत, ख़ुशी 86 प्रतिशत, अंजना 84 प्रतिशत,आकाश 83 प्रतिशत, बंदना 82 प्रतिशत,
साक्षी दुबे 79.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इंटर की परीक्षा में प्रिया पटेल 80 प्रतिशत, सोनाली यादव 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।प्रधानाचार्य अकबाल अहमद वरिष्ट लिपिक बुद्धिराम यादव, बसन्त प्रसाद यादव कैलाश यादव, रामललित मौर्य सहित राम बक्स स्कूल के प्रधानाचार्य सुबास यादव ने ख़ुशी जाहिर करते हुए सभी को सुभकामना दिए हैं।
इसी क्रम मे आलमाईटी इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज में हाईस्कूल की परीक्षा में प्रिन्स यादव 89.17 प्रतिशत , मोहम्मद सोएब 88.66 प्रतिशत, राजेंद्र कुमार, 88.66 प्रतिशत,राजन वर्मा 88.00 प्रतिशत, नितीश कुमार 87.50 प्रतिशत, मोईद अहमद 87.17 प्रतिशत अंक हाशिल किया।
वही इंटर मीडिएट की परीक्षा में अनीता यादव 85.4 प्रतिशत, साद इक़बाल 83 प्रतिशत, निविदिता सिंह 82 प्रतिशत, मुस्कान जायसवाल 82.2 प्रतिशत, शालिनी मौर्या 82 प्रतिशत, नेहा यादव 81.4 प्रतिशत अंक प्रात किया।किया
प्रबन्धक महमूद आलम व प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने हर्ष व्यक्त किया ।
Post a Comment