जिले के लिए अच्छी खबर, 5 कोरोना मरीज और हुए स्वस्थ-- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिले के लिए अच्छी खबर, 5 कोरोना मरीज और हुए स्वस्थ-- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार


 🚑 स्वस्थ होने वालों की संख्या हूई 60

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

=============================
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल  कुमार ने बताया कि  जिले में 5 कोरोना मरीज कोविड  हॉस्पिटल पुरैना से उपचारित होकर और  डिस्चार्ज किये गये हैं। स्वस्थ होने वालों में  2 मरीज पिपरा मोनी फरेंदा के, एक मुंजारी ब्लॉक निचलौल का, एक गदोरा बाजार निचलौल का तथा एक बरगदवा परतावल का निवासी है। इस प्रकार अब तक उपचारित होकर कुल  डिस्चार्ज होने वालों की संख्या  60 हो गई है  ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.