फरेंदा थाने में संवाद दिवस का हुआ आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेंदा थाने में संवाद दिवस का हुआ आयोजन


🚔 क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र  ने संवाद दिवस पर मातहतों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
रविवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह साजवान के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आशुतोष कुमार शुक्ला के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में फरेंदा थाना पर संवाद दिवस का आयोजन 10 बजे सुबह अधिनस्थ पुलिस कर्मचारियों को वैश्विक महामारी करोना वायरस कोविंद 19 के बचाव के संबंध में कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, तथा आगामी पंचायत चुनाव के संबंध में सुरक्षा दृष्टि को गम्भीरता से पालन कराने हेतु अवगत कराया गया।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों में ढिलाई विल्कुल बर्दाश्त नहीं है उन्होंने ने विभिन्न केसों का हवाला देते हुए उन्हें प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने में बल  दिया। और कहा कि लापरवाही क्षम्य नहीं है। वहीं कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह ने कहा कि थाने के सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्राईम करने वालों पर पुलिस का निगाहें टिकी रहनी चाहिए जिससे होने वाले क्राईम पर रोक लगाई जा सके।

इस दौरान प्रहलाद प्रसाद पाण्डेय,  चौकी प्रभारी फरेंदा जय शंकर मिश्र, रविशंकर पाठक,उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव , राजेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक ,रविन्द्र सिंह उपनिरीक्षक, कांस्टेबल अशरफ अली, अरून यादव, हेड कांस्टेबल शंकर सिंह, राम जियावन यादव, समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.