लक्ष्मीपुर सीएचसी से सम्बद्ध किया गया आरोपी सटाफ नर्स को, प्रसव कार्य से हटाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लक्ष्मीपुर सीएचसी से सम्बद्ध किया गया आरोपी सटाफ नर्स को, प्रसव कार्य से हटाया गया


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट 

==========================
महराजगंज जनपद के अड्डा बाजार स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्टाफ नर्स शीला सिंह को लक्ष्मीपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ० दिवाकर राय के आदेश पर ग्राम सभा महुअवा टोला गोपलापुर के नीरा पत्नी रामकिशोर के मामले में जांच प्रक्रिया चलने तक प्रसव कार्य से अगले आदेश तक हटाने व एएनएम शशिकला को प्रसव आदि संशोधित समस्त चार्ज देने व लक्ष्मीपुर सीएचसी पर सम्बद्ध का आदेश अधीक्षक डॉ० दिवाकर राय ने बताया जांच प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदेशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.