BREAKING NEWS: जिले के लिए अच्छी खबर, 11 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
🚑 जिलाधिकारी ने दी चिकित्सकीय टीम को बधाई
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट==============================
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिले के कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना से 11कोरोना मरीज और उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं । डिस्चार्ज हुए लोगों में मिश्रौलिया मिठौरा के 4, परसौनी घुघुली के 2 कटहरा सदर का 1 बेलवा बुजुर्ग का 1 तेंदूअहिया पनियरा का 1, जर्दी पनियरा का 1तथा पकड़ी बिशुनपुर का 1 इस प्रकार अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 48 हो गई है। वही कोरोना ऐक्टिव मामलों की संख्या अब 40 रह गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम को को बधाई दी है।
Post a Comment