नोडल अधिकारी ने निगरानी समितियों की बैठक में जाकर लिया जायजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नोडल अधिकारी ने निगरानी समितियों की बैठक में जाकर लिया जायजा


============================
स्टेट नोडल ऑफीसर कोविड-19/विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने जनपद भ्रमण के दौरान ग्राम नेता सुरहवा के बढ़ई टोला एवं ग्राम पंचायत तरकुलवा में आयोजित निगरानी समितियों की बैठकों में जाकर जायजा लिया, जहां पर क्रमशः  187 एवं 44 प्रवासी कामगार आए हुए हैं, जिनकी निगरानी ग्राम निगरानी समितियों द्वारा ठीक प्रकार से की जा रही है। वही आशाओं द्वारा घरों में प्लायर्स चस्पा किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.