नोडल अधिकारी ने जनपद भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
स्टेट नोडल ऑफीसर कोविड-19/विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने जनपद भ्रमण कर कई स्थलों पर कोरोना के दृष्टिगत संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नोडल अधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। सामुदायिक रसोई में 380 लोगों का भोजन तैयार मिला, जिसमें दाल व चावल बनाया गया था। व्यवस्था ठीक ठाक पाई गई । इसी प्रकार नोडल अधिकारी ने समेकित विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें 320 लोग अवासित पाए गए। स्वास्थ्य व नगरपालिका की टीमें अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करती हुई पाई गई। सर्वोदय स्कूल धनेवा आश्रय स्थल में 66 लोग अवासित पाए गए तथा व्यवस्था ठीक पाई गई। सदर के अंतर्गत ग्राम रुधौली का निरीक्षण किया गया, जिसमें निगरानी समिति की बैठक होती हुई पाई गई। 21 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन 125 लोग ग्राम में पाए गए। आशा द्वारा संबंधित के घरों में फ्लायर्स चस्पा कर रही मिली । प्रधान ने जानकारी दी कि मनरेगा के अंतर्गत 2 दिन में ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई है।
Post a Comment