सुल्तानपुर से पैदल चलकर आए प्रवासियों को मऊ जनपद बॉर्डर पर कराया गया बस मुहैया
मऊ जिला प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट
आज आजमगढ़- मऊ जनपद के बॉर्डर पर सुल्तानपुर से पैदल चलकर आए कुछ प्रवासियों को जो बलिया जनपद के लिए जाएंगे उनको आज
मऊ जनपद के प्रशासन द्वारा उनको बस की सुविधा प्रदान की गई है ,जो उनको बलिया- मऊ जनपद के बॉर्डर तक छोड़ेगी, यह प्रवासी बता रहे हैं कि वह 3 दिनों से पैदल चलकर आ रहे हैं !
और उन्होंने रास्ते में कुछ खाया तक नहीं है जैसे वह मऊ- आजमगढ़ बॉर्डर पर पहुंचे मऊ जनपद के प्रशासन द्वारा उनको रोका गया, पहले भोजन खिलाया गया उसके पश्चात उनको बस की सुविधा प्रदान की गई जो बलिया- मऊ जनपद के बॉर्डर तक जाएगी उनको बलिया बॉर्डर पर छोड़ा जाएगा, और वहां की प्रशासन से बोला जाएगा कि उनके तहसील तक छोड़ें और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग जांच करके उनको होम क्वारन्टीन किया जाए ,जबकि उन्होंने आजमगढ़ - मऊ जनपद के बॉर्डर पर लेखपाल प्रभुनाथ यादव ,आशुतोष कुमार मौर्य हेड कांस्टेबल ,अवधेश कुमार पाठक होमगार्ड ,व सुरेश प्रसाद यह अपनी टीम के साथ सावधानी और दृढ़ता के साथ अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं यह बाहर से आए लोगों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग जांच कर रहे हैं ,तत्पश्चात भोजन खिला रहे हैं और उसके बाद पैदल चलकर आए प्रवासियों को उनको बस में बैठा कर उनकी जनपद के बॉर्डर तक रवाना कर रहे हैं आज लगभग रात्रि 12:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक लगभग 778 लो आए हुए हैं जिसमें से 562 प्रवासी मऊ जनपद के हैं जिनको तहसील स्तर तक छोड़ा जाएगा बाकी लोगों को उनके जनपद के बॉर्डर तक छोड़ा जाएगा।
Post a Comment