पुरानी रंजिश को लेकर थाना कोल्हुई के ग्राम पंचायत महुआरी के दलित प्रधान पति की बेरहमी से पिटाई, हालत बेहद नाजुक
👉 दबंगों ने प्रधान पति राम केवल को अधमरा कर हुए फरार
👉 महुआरी के टोला जयपुर पुलिस छावनी में तब्दील
बहदुरी बाजार/महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
कोल्हुई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महुआरी के टोला जयपुर में बीते शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे प्रधान रीता देवी का लड़का गाँव के ही बिहारी के खेत के मेंड से हो कर जा रहा था कि पुरानी रंजिश को लेकर मारने पीटने लगे शोर सुनकर लडके का पिता राम केवल बाइक से पहुंचकर बाइक खडा ही किया था कि गांव के बिहारी,अजय,राजकुमार, सुग्रीव मारने पीटने लगे ।पीड़िता प्रधान रीता देवी ने मोबाइल से बताया कि उक्त लोग लाठी ,डंडा व फरसा लेकर आये और हमारे पति को तब तक मारते रहे जबतक कि वह बेहोश हो कर गिर न गये और उक्त लोग छोड़ कर भाग गये।परिजनों ने राम केवल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले गये वहाँ चिकित्सकों ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया, परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल ले गये वहाँ चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया ।हालत चिंताजनक बताई जा रही है ।इस संबंध में थाना प्रभारी राम सहाय चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है , मुकदमा अपराध सं0129/20 धारा 147, 148, 336, 323, 188,3(1)घ, एस सी एस टी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही अभियुक्त सलाखों के पीछे होंगे।
Post a Comment