कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने के बाद टेंशन में आया युवक, मेडिकल क्वारंटीन सेंटर के छत से कूदा
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
कोरोना को लेकर धनेवा धनेई में बनाए गए मेडिकल क्वारंटीन सेंटर महामाया आई टी पॉलीटेक्निक कॉलेज के छत से शुक्रवार की देर रात धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र मुनीब(26) नाम एक युवक कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
कोतवाल सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक कुशीनगर जिले का रहने वाला है, लेकिन वह बृजमनगंज क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग गांव स्थित चाचा के घर आया था। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले मुंबई से आया है। पर कोरोना के संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से उसे एंबुलेंस से धनेवा धनेई में बनाए गए मेडिकल क्वारंटीन सेंटर महामाया पॉलीटेक्निक कॉलेज में लाया गया था। शुक्रवार को उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। इसके बाद वह डिप्रेशन में था। युवक के घायल होने के संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि वह मेडिकल क्वारंटीन सेंटर महामाया पॉलीटेक्निक के छत से कूद गया। वहीं कुछ का कहना है कि नमूना लिए जाने के बाद से युवक टेंशन में था। छत पर टहल रहा था। उसी दौरान वह गिर गया। कोतवाल का कहना है घायल युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से इलाज के लिए ले गई है। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
Post a Comment