कोल्हुई:- ग्रामीणों ने प्रधान, कोटेदार व नोडल अधिकारी पर राशन वितरण में धांधली का लगाया आरोप
🔔 मनबढ़ कोटेदार के खिलाफ जनता ने खोला मोर्चा
🔔 जब अधिकारी ही भ्रष्ट हो तो कैसे दूर होगी भ्रष्टाचार
🔔 कोटेदारों की यह एक घटना नही, पूरे जिले में यही हाल
🔔 कोटेदारों के खिलाफ एक निष्पक्ष जांच होनी चाहिए
🔔 जांच से खुलेगी कई बड़े अधिकारी, नेता की बड़ी पोल,
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।।
कोल्हुई-बाजार: कोरोनो महामारी को मद्देनज़र रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने घर घर राशन उपलब्ध कराने की बात कही जिससे कोई भी गरीब भूखा ना रहे, भूखा ना सोये लेकिन कोटेदार अपनी कमीशन खोरी व कमाऊ नीति के चक्कर में गरीबो के साथ छल कर रहे है।
बताते चले सरकार के स्पष्ट आदेश की अवहेलना कर कोटेदार शैलेश चौबे द्वारा राशन वितरण में धांधली किया जा रहा है यूनिट के हिसाब से राशन नही दिया जा रहा तथा कटौती किया जा रहा है।
पूरी जानकारी के लिए बता दे ग्रामसभा कोल्हुई के ग्रामीणों ने कोटेदार व ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया मिलीभगत से चल रहा है राशन वितरण का काम और यह भी बताया कोटेदार यूनिट से कम राशन देता है एवं उनके साथ दूर्यव्यवहार भी करता है और तो और राशन के लिए पात्र होने पर भी राशन लिस्ट से नाम काट दिया गया है कोटेदार से इस संबंध में पूछने पर कोई सार्थक जवाब नही दिया जाता।
ग्रामीणों ने यह भी कहा राशन के अलावा चना इत्यादि जैसे सामग्री में भी घटतौली की जाती है कोटेदार द्वारा अथवा एक किलो के बजाय आठ सौ ग्राम ही राशन दिया जाता है।
उपभोक्ताओं का यह भी कहना है राशन कम मिलने से एवं राशन नही मिलने से इस लॉकडाउन जैसे विकट परिश्थिति में वह दूसरो से उधार लेकर तथा इनसे उनसे मांग कर अपनी जीविका चलाते है तथा पेट भर पाते है जिससे वह लोग अत्यंत ही दुखी है।
इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है।. इसकी जांच करने के बाद अगर कोटेदार दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ विधिक करवाई की जाएगी।
Post a Comment