करोना से जंग कर नजीर पेश कर रहे है ये योद्धा,सतर्कता बरत कोरोना को दे सकते है मात - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

करोना से जंग कर नजीर पेश कर रहे है ये योद्धा,सतर्कता बरत कोरोना को दे सकते है मात


लक्ष्मीपुर से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट
======================
महामारी कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए जान की परवाह न करते कुछ कर्मवीर योद्धाओं का अपने देश को संक्रमण से बचाने का जज़्बा रुकने का नाम नही ले रहा है।वे अपना चिकित्सक धर्म को निभाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।लोगों के बीच मिशाल बने हुए हैं।कुछ ऐसे ही लोगों मे एक नाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के फार्मासिस्ट रामकृष्ण जायसवाल है।जिसके बुलंद हौसले के सभी लोग कायल हो गए है। उनके मुताबिक सतर्कता बरत कर लोग अपना व अपने परिवार के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं।लोगों को सोशल व फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन करना चाहिए।

-जनपद महराजगंज के टीबी संघ के जिलाध्यक्ष डा अर्जुन सिंह जो कि दर्जनों गांवों में अब तक सैकड़ों लोगों की कोरोना की स्क्रीनिंग कर चुके है।उनका कहना है कि हमे अफवाहों से दूर रहना चाहिए।साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।खांसते व छींकते वक़्त मुह पर रुमाल रखना चाहिए।
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में तैनात चिकित्सक डा अरुण कुमार गुप्ता जो कि परिवार की चिंता न कर अपनी टीम के साथ बाहर से आए लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग में जी जान से लगे हुए हैं।उनका कहना है कि लोगों को विटामिन सी युक्त खाद्य- पदार्थों का अधिक सेवन करना चाहिए।साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धुलने की आदत डालनी चाहिए।
- लक्ष्मीपुर के चिकित्सक डा दिवाकर राय भी  चिकित्सकों व स्वास्थ्य  कर्मियों की टीम बनाकर लोगों को इस महामारी से बचाने की जुगत में लगे हुए है।उनकी टीम के द्वारा सैकड़ों लोगों की जांच की गई।साथ ही जागरूक करते हुए  इस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए धैर्यपूर्वक अपने घर में ही रहना चाहिए । लाक डाउन का इमानदारी से पालन करना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.