महराजगंज जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद डीएम ने बुलाई बैठक
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कोरोना से संबंधित सायकालीन बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई , जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल तथा सभी नोडल अधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारियों ने भाग लिया l बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा कहां की जनपद में एक कोरोना मरीज के मिलने से हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है l उन्होंने कहा कि जनपद की सीमाओं पर विशेष नजर रखी जाए यदि कोई बाहर से आता है तो तत्काल उसकी चिकित्सीय जांच कराई जाए तथा उसे 14 दिन के लिए Quarantine किया जाए l इसके अतिरिक्त जो लोग बसों द्वारा अन्य प्रदेशों अथवा जनपदों से जनपद में आ रहे हैं उन पर भी विशेष नजर रखी जाए l इस दौरान भोजन आदि की समुचित व्यवस्था सभी तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे l इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरती जाए उन्होंने कहा भोजन आदि पर जो भी खर्च हो उसका समुचित डेटा आपदा पोर्टल पर अवश्य फीडिंग कराएं l
जिलाधिकारी ने लॉक डाउन के अंतर्गत सामाजिक दूरी का अनुपालन कराए जाने, पंजीकृत श्रमिकों को सहायता राशि उपलब्ध कराने, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने, खाद्यान्न का वितरण, Quarantine सेंटर्स की व्यवस्था, श्रमिकों हेतु श्रम की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर भी गहन विचार विमर्श किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए l
Post a Comment