जंगल गुलरिहा में प्रधान के तरफ हे 25 सौ ग्रामीणों को मास्क व साबुन किया वितरण
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
========================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में ग्राम प्रधान के तरफ से गांव के 25 सौ महिला पुरुषो को कोरोना से बचाने के लिए मास्क व साबुन वितरण किया है।इस दौरान समाजसेवी प्रामशीला पाण्डेंय ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना पूरे विश्व को अपने चपेट मे ले लिया है।इससे बचने के लिए भात्र एक ही विकल्प है बचाव व सोशल डिस्टेंसिग अपने घरो व आस-पास साफ सफाई का ध्यान दे अपने हाथो को साबुन से हर दो घंटे पर एक बार सफाई करे साथ मास्क का प्रयोग हमेशा करे।वही समाजसेवी गंगा चौहान ने कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नही है इस महामारी से सावधानी से मुकबला करना है।यदि आप लोगो का साथ रहेगा तो इस महामारी पर आसानी से जीत हासिल किया जा सकेगा इस दौरान शिव भुजा पाण्डेय सहित तमाम मौजूद रहे ।
Post a Comment