पूर्व विधायक ने कोरोंटीन किए गए लोगों का जाना कुशल क्षेम
👉 लोगों में बांटी राहत सामग्री
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
==========================
नौतनवां तहसील के सावित्री आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज खोरिया बाजार में क्वारंटिन 23 लोगो का हाल जानने नौतनवा के पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पहुंचे l पूर्व विधायक ने कवरींटीन लोगों मे राशन जिसमे आटा, अरहर दाल, सोनपापड़ी, साबुन, प्याज, आलू, मसाला, नमकीन, बिस्किट, हल्दी एवं सेनेटाइजर और साबुन समेत अन्य सामान उपलब्ध कराया l इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से प्रार्थना करने की अपील की जिससे कोरोना से देश मुक्त हो सके साथ ही सभी नागरिकों से लकडाउन का पालन करने को कहा l इस दौरान मुन्नू श्रीवास्तव, सभासद अनिल जायसवाल, रविन्द्र उर्फ राजा, पूर्व प्रधान बलराम जी थे।
Post a Comment