समाज सेवी संस्था द्वारा दिव्यांगजनों में बाटे गये खाद्यान्न
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान
की रिपोर्ट
==============================
निचलौल तहसील क्षेत्र में कार्यदाई संस्था पूर्वांचल ग्रामीण सेवा संस्थान के तत्वावधान में दिव्यांग जरूरतमंदों को संस्था द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया ,संस्था के इंचार्ज सिस्टर लिंसी ने बताया लॉक डाउन के दौरान मसीह सेवाश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में दिव्यांग जनों में खाधान्न बितरण के साथ कोरोना महामारी से बचाव हेतु कुछ आवश्यक सुझाव दिए गए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने, हैंड वॉश से हाथ धोने छींकते एव खांसते समय मुंह पर रुमाल लगाने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने के लिए बचने, बाहर से आ रहे लोगों के साथ न मिलने जुलनेऔर सतर्कता बरतने की अपील की इस दौरान विभिन्न गांव से आए हुए 20 दिव्यांग जनों में खाद्यान्न वितरण किया गया।
पी जी एस एस शाखा निचलौल के इंचार्ज सिस्टर लिन्सी, श्रवण कुमार, शिवकुमार, रामनगीना, जूही सिंह एवं दिव्यांग जितेंद्र ,राजन, उमेश उपस्थित रहे।
Post a Comment