जमीनी विवाद में महिला की निर्मम हत्या, आरोपी फरार
तहसील प्रभारी नसीम खान की रिपोर्ट
=====================
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौपारिया में आज सुबह 05 बजे जमीनी रंजिश को लेकर 55 वर्षीय महिला असरफ़ा देवी पत्नी रामबहादुर पटेल की हत्या कर दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे सदर कोतवाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जमीन पर निर्माण का मामला कोर्ट में था। इसी बीच एक पक्ष के द्वारा विवादित जमीन पर घर का निर्माण कराया जा रहा था। जिसका विरोध करने के लिए आज सुबह महिला के पट्टीदारों ने आकर दीवार को गिराने लगे।जिसे देख कर महिला द्वारा रोके जाने पर हथियार बन्द पट्टीदारों ने आवेश में आकर महिला की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी और गांव से फरार हो गये। मृतका के पति ने पुलिस से मांग की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय,और उनको सज़ा दी जानी चाहिए । इस संबंध में थाना कोतवाली ने कहा कि पुलिस अग्रिम कार्यवाई में लगी हुई है ।
Post a Comment