राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर बाहर से आने वाले प्रवासियों का कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर बाहर से आने वाले प्रवासियों का कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की  रिपोर्ट
===========================
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर डी ए फ्रिज होनेके विरोध में चिकित्सकों, फार्मासिसट उमेश चंद्र गुप्ता, मुरलीधर पाण्डेय, विनय कुमार पाण्डेय ने भत्ते के कटौती से नाराज होकर सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर बाहर से आने वाले प्रवासियों का जयपुरिया इंटर कालेज फरेंदा में थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए । कर्मचारी गण ने कहा कि  यदि सरकार इस पर पुर्नविचार नहीं करती है तो कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर  फार्मासिसट उमेश चंद्र गुप्ता, मुरली धर पाण्डेय, विनय कुमार पाण्डेय आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.