रोहिन नदी पर बैराज निर्माण किसानों के लिए वरदान – समीर त्रिपाठी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रोहिन नदी पर बैराज निर्माण किसानों के लिए वरदान – समीर त्रिपाठी


    अड्डाबाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
================================
 भारतीय जनता पार्टी महाराजगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नौतनवा विधानसभा के भाजपा प्रभारी  समीर त्रिपाठी ने कहा कि नौतनवा तहसील क्षेत्र के रतनपुर रोहिन नदी पर बैराज निर्माण का रास्ता साफ हो गया है , इसके लिये १४७ करोड़ रूपये की परियोजना को मंजूरी मिली है , समीर त्रिपाठी ने कहा कि मैंने क्षेत्र के किसानों के लिए वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान यह वादा किया था कि मैं चुनाव जीतू या हारू जो नहरें पूरी सूखी हुई है उसमें भरपूर मात्रा में पानी दिया जाएगा , चुनाव मै भले ही हार गया लेकिन यहां की मिट्टी में मै पैदा हुआ हूं और यहां के किसानों का दर्द समझता हूँ , उसी दर्द को समझते हुए मैंने संकल्प लिया कि जब तक रोहिन नदी पर बैराज का निर्माण के लिए धन स्वीकृत नहीं हो जाएगी तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा
भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही समीर त्रिपाठी ने किसानों के दुख दर्द को समझते हुए उनकी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कई बार व्यक्तिगत मिलकर इस परियोजना के लिए धन स्वीकृत करने की मांग किया था , इसके अलावा माननीय सिंचाई मंत्री को भी किसानों की समस्याओं से अवगत कराया , माननीय मुख्यमंत्री एवं सिंचाई मंत्री को प्रेषित पत्र की फाइल दिखाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के लिए मैं जी जान से लगा था जिसका परिणाम हुआ कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस योजना की स्वीकृति देकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है , भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर खेत को पानी देने का वादा किया है , उसे हर हाल में पूरा करेगी , उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है |
इसका निर्माण हो जाने से किसान धान ,गेहूं के साथ साथ व्यवसायिक खेती करके उचित लाभ कमा सकते हैं ।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसान व्यवसाय की खेती करें तो उन्हे रोजी-रोटी के लिए अन्य शहरों में जाना नहीं पडेगा ,वैराग निर्माण की पूरी योजना बताते हुए उन्होंने कहा कंप्युटराइज बैराज का माडल सिंचाई शोध संस्थान रूढकी ने पास की है ।रूढकी से आई रिपोर्ट व बैराज का नक्शा केन्द्रिय परिकल्प निदेशालय लखनऊ में जमा करा दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.