रास्ते को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पीड़ित ने लगाई उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रास्ते को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पीड़ित ने लगाई उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार


👉  वर्षो से चल रहे रास्ते को चालू कराने की मांग
👉  पूर्वांचल बुलेटिन में देखें वीडियो रास्ते का विवाद

पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=====================
 पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गाँव विशुनपुर फुलवारिया में वर्षों से संचालित रास्ते को लेकर दो पक्ष हुए आमने सामने ग्रामीणों के समझाने पर मामला हुआ शांत।
पुरंदरपुरा थाना क्षेत्र के गांव विशुनपुर फुलवरिया के निवासी जाकिर अली, रूहुल्लाह, इस्लाम अली, जामिन अली के घर से सटे इंटरलॉकिंग सड़क गया हुआ है जो कि कुछ दूर जाकर खत्म हो गया। उसी रास्ते को पीडब्ल्यूडी सड़क में जोड़ने के लिए शेष सड़क को पूरा किया जाना था। उक्त गाँव के निवासी शब्बीर अहमद, पुत्र गण सफात, इस्तियाक, सद्दाम, मन्नन, आदि लोग वर्षों पुराने सड़क पर मिट्टी गिरा कर कब्जा करने के फिराक में हैं । ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान मजहर का कहना है। कि करीब 50 साल से लोग इस रास्ते से आवागमन कर रहे  हैं । और इंटरलॉकिंग कार्य अधूरा था। शब्बीर व उनके पुत्र गणों ने रास्ते पर मिट्टी गिरा दिया। जब इस मामले की जानकारी लेने प्रथम 24न्यूज  संवाददाता ने शब्बीर से पूछा तो उन्होंने  कहा यह मेरा दरवाजा है। मैं अपने दरवाजे के सामने सड़क नहीं बनाने दूंगा। ग्रामीणों में मोहम्मद यासिन,शहाबुद्दीन, समसुददीन , शब्बीर हसन, मुहम्मद दीन, आदि लोगों ने इस रास्ते को पुस्तैनी बता रहे हैं।
इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी नौतनवा का कहना है। कि जाँच कराकर उचित कार्यवाई की जाएंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.